सीनियर दल – “ झांसी की रानी

स्थापना दिवस- 20/03/1989

चार्टर नंबर- 4030

जूनियर दल– “निवेदिता गाइड कंपनी

स्थापना दिवस-01/06/1991

चार्टर नंबर- 11579

वारंट नंबर- 4276

उद्देश्य (MOTO) ‘तैयार रहो’ बच्चों का सर्वांगीण विकास हर परिस्थितियों में तैयार रहना।

गाइड का अब तक का सफर

जंबूरी कैंप

सन् 1994- प्रथम जंबूरी कैंप पालघाट केरल  3 बच्चों ने भाग लिया।

सन् 2002- द्वितीय जंबूरी कैंप रायपुर छत्तीसगढ़ चार बच्चों ने प्रतिभाग किया।

सन् 2007-  तृतीय जंबूरी कैंप नई दिल्ली 8 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

सन् 2011- चतुर्थ जंबूरी कैंप हैदराबाद (आंध्र प्रदेश) 3 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त 3:00 गाइड्स।

राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त 73 गाइड्स।

स्टैंडर्ड जजिंग कैंप इलाहाबाद

प्रतिभागी गाइड संख्या 96 गाइड।

उपलब्धियां

प्रत्येक वर्ष जनपद, मंडल ,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर गाइड कैंप (रैली) में प्रतिभाग कर गाइड्स द्वारा सीनियर एवं जूनियर सम्मानित स्थान प्राप्त किया जाता है।

धन्यवाद!

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय स्तर की तैयारी हो या जनपदीय, मंडली ,प्रादेशिक रैलियों में मैंने (सिस्टर अंजना) ने बच्चों का मैदान में साथ दिया किसी भी पुरस्कार प्राप्ति में मैंने सहभागिता की है ।

        गाइड कैप्टन
सिस्टर अंजना
LCGIC Ghazipur