जनपद स्तरीय कला-उत्सव प्रतियोगिता -2024 का आयोजन
आज दिनांक 17.08.2024 दिन शनिवार को लूर्द्स का0बा0इण्टर कॉलेज गाजीपुर के प्रांगण में जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने लोक गायन, शास्त्रीय गायन, लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, मूर्तिकला(त्रिआयामी), दृश्यकला (द्विआयामी), एकल अभिनय तथा लोक वादन प्रतियोगिता में सहकार किया। कला-उत्सव का शुभारम्भ जिलाविद्यालय निरीक्षक महोदय श्री भाष्कर मिश्रा, एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती शौर्या सिंह,राष्ट्रीय सचिव, महिला संभाग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या सि0 अल्फोन्सा ने आगन्तुकों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बतायाा कि कला जीवन का आधार है। हर व्यक्ति में कोई न कोई एक विशेष कला होती है जिससे उसकी पहचान होती है। ऐसे उत्सवों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं में निखार आता है। इस ललित कला उत्सव में लूर्द्स कॉनवेन्ट बा0 इ0 कालेज गाजीपुर, इण्टर कालेज गहमर गाजीपुर, एस0पी0आईसी0 इ0 का0 नोनहरा गाजीपुर, शहीद स्मारक इ0का0 नन्दगंज आदि विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्या सि0 अल्फोन्सा द्वारा प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी। निर्णायक मण्डल द्वारा लूदर््स कॉनवेन्ट को ओवर आल चैम्पियन घोषित किया गय। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती गार्गी उपाध्याय रहीं। निर्णायक मण्डल में श्री हरिशंकर पाण्डेय, श्री करुणाकर चौबे, आदर्श इ0का0 वाराणसी एवं श्री प्रमोद कुमार, ज्ञान भारती पी0जी0 कालेज गाजीपुर रहे। लूर्द्स कानवेन्ट की अध्यापिका श्रीमती श्वेता राय एवं श्री राजेश राय ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। प्रतियोगिताओं की परिणाम निम्नवत रहा-
बालिका वर्ग
छात्र/छात्रा का नाम प्रतियोगिता का नाम परिणाम विद्यालय का नाम
वैष्णवी पाण्डेय पारंपरिक लोक नृत्य प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
अनुष्का रानी पारंपरिक लोक नृत्य द्वितीय प्ी0पी0एस0 सुसुण्डी
काव्या श्रीवास्तव शास्त्रीय नृत्य प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
राधा विश्वकर्मा शास्त्रीय नृत्य द्वितीय राजकीय बा0 इ0 कालेज गाजीपुर
प्रिया यादव एकल अभिनय प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
अंशिका चौहान मूर्तिकला(त्रिआयामी) प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
मांसी वर्मा दृश्यकला (द्विआयामी) प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
मुस्कान आनन्द दृश्यकला(द्विआयामी) द्वितीय रा0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
प्रज्ञा शर्मा दृश्यकला(द्विआयामी) त्ृातीय गांधी इ0का0 गाजीपुर
वैष्णवी मौर्या स्थानीय खेल-खिलौने प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
प्रियंका बिन्द शास्त्रीय संगीत गायन प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
कृति साहनी लोकसंगीत गायन प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
ऋतु सोनी नौटंकी प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
दीपल गुप्ता कहानी प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
एलिस डुंगडुग शास्त्रीय संगीत वादन प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
सुहानी सिंह लोक संगीत वादन प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
अनिष्का चौहान मूर्ति कला प्रथम ल्ूाूर्द्स का0 बा0 इ0का0 गाजीपुर
बालक वर्ग
छात्र/छात्रा का नाम प्रतियोगिता का नाम परिणाम विद्यालय का नाम
अनुराग पाण्डेय कहानी प्रथम इ0का0 गहमर गाजीपुर
अमितकुमार राधेमोहन दृश्यकला(द्विआयामी) प्रथम डी0ए0वी0 इ0 का0 गाजीपुर
हर्षित पाण्डेय लोक पारंपरिक गायक प्रथम इ0का0 गहमर गाजीपुर